Headlines
https://knowledgeforworlds.blogspot.com/2021/06/6.html
  हवा में फेल रहा है कोरोना (W.H.O) ने दी बड़ी जानकारी - world

हवा में फेल रहा है कोरोना (W.H.O) ने दी बड़ी जानकारी - world


 हवा में फेल रहा है कोरोना (W.H.O) ने दी बड़ी जानकारी।

कोरोना वायरस, जिसकी शुरुआत पिछले साल चीन के वुहान प्रांत के सीफ़ूड और पोल्ट्री बाजार मे हुई है, आज दुनिया भर के लिए एक घंभीर मामला बन गयी है | यह वायरस आज तक 70 देशों में फैलने के बाद, करीबन 3हज़ारों कि मौत और  हज़ार से ज़्यादा लोगो के बीमारी कि वजह बन चुकि है | क्या है यह वायरस, इसकि शुरुवात कैसे हुई, कैसे बन गयी यह एक ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी, अपने आप और अपने परिवार वालो को कैसे बचा सकते है इस वायरस से, क्या इस वायरस का कोई इलाज है? यह सब प्रश्नो का जवाब और इस वायरस कि पूरी जानकारी जानने के लिए आगे पढ़ें |


कोरोना वायरस को लेकर लोगों के बीच कई सूचनाएं फैलाई जा रही हैं. इनमें से कुछ फ़ेक या अप्रमाणित भी हैं.

लोग इन सूचनाओं को सोशल मीडिया और मैसेजिंग ऐप पर तेज़ी से फॉर्वर्ड कर रहे हैं. इस बीच एक मैसेज खूब शेयर किया जा रहा है.

कोरोना महामारी के चलते हुए w.h.o. ने एक बड़ी खबर निकाली है

हवा में फैल सकता है कोरोना


कोरोना को लेकर w.h.o ki बहुत बड़ी जानकारी

कोरोना सतह के जरिए फैलता है, कोरोना हवा के जरिए फैलता है
कोरोना हवा और सताए दोनों के जरिए फैलता है 

जब एक दूसरे से बात कर रहे होते हैं ऐसे में दूसरे मनुष्य के virus हवा में खेलते हैं जिससे करो ना संक्रमण हो जाता है
ऐसे ही हवा के जरिए कोरोनाफैलता है

कोई नहीं जानता कोई दवा भी नहीं करता लेकिन आंकलन सब लोग कर लेते हैं


हमारी माने  तो हर एक्सपर्ट की अपनी एक स्टडी है, लेकिन फाइनली दावा किसी का नहीं अभी तक,
कोरोना नामक रहस्यमई बीमारी के बारे में कोई नहीं जानता जानता होता तो अभी तक दवाइयां बन जाती
पहेली लहर में एक्सपर्ट ने अनुमान लगाया था की कोरोना महामारी
संक्रमण किसी भी संपर्क में आने से होता है
कुछ वैज्ञानिक दावा कर रहे थे कि कोरोना सतह के जरिए भी फैलता है
यही वजह थी w.h.o covit19  के लिए गाइडलाइंस जारी की थी

. Global Handwashing Day: 40-60 सेकंड तक हाथ धोना जरूरी, WHO की गाइडलाइंस।
.मार्क्स लगाएं रहे और समय-समय पर बदलते रहे।
.घर से बाहर ना निकले।
. कम से कम 2 गज की दूरी बनाए रखें।

Hello,Everyone Thanks for visiting my web.

1 comment

Total Pageviews